बज्रनाभ-कृष्ण के पौत्र
कृष्ण जरासन्ध के बार बार के आक्रमण से त्रस्त होकर ही मथुरा से अपनी राजधानी समुद्र में स्थित एक टापू पर ले गये थे। जगह का नाम था द्वारिका पुरी। अब द्वारिका पुरी पूरी तरह से सुरक्षित थी लेकिन कृष्ण जरासन्ध के वैर को भूल नहीं पाये थे। उन्होंने भीम व अर्जुन के साथ छद्म वेश में उसके राज्य में जाकर उसको मल्ल युद्ध के लिए ललकारा। जरासन्ध ने भीम…